– पुरूष वर्ग के 82 किलो भार में चैसा के अविनाश व महिला वर्ग के 72 किलो में तियारा की पंचरत्न कुमारी ने जीता गोल्ड
बक्सर खबर। जिले के दो पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीत कर अपना ही नहीं बक्सर का नाम रोशन किया है। पुरूष वर्ग में अविनाश कुमार व महिला वर्ग में पंचरत्न कुमारी ने यह पुरस्कार जीता है। इतना ही नहीं अब ये दोनों राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करेंगे। अपने दमखम और पैतरों के बल पर रोज नए किर्तिमान बना रहे हैं। चौसा के अविनाश पहले भी राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार जीत चुके हैं। लेकिन, राजपुर प्रखंड के तियरा की पंचरत्न कुमारी ने महिला वर्ग में नई पहचान बनाई है।
रविवार को ही दानापुर के गैं्रड फोर्ड हाल में संपन्न हुई सीनियर वर्ग के राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो दिनांक 16 एवं 17 नवंबर को आयोजित की गई थी। दोनों दोनों ही श्रेणी में बक्सर को यह मेडल प्राप्त हुआ। यह जिले का नाम रोशन करने जैसा है। साथ ही इनका चयन नेशनल के लिए हो गया है। जो 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक जालंधर पंजाब में आयोजित की गई है। अविनाश कुमार बक्सर के चैसा के निवासी हैं तथा श्री भवन प्रसाद के पुत्र है। वे भारतीय थल सेना में कार्यरत है तथा इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में भी हमारे देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है।
महिला वर्ग की कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाली पंचरत्न कुमारी राजपुर थाना के तियारा गांव के राजकुमार प्रसाद की बेटी है। रविवार को ही जिला कुश्ती संघ के सचिव सह आईजी टीम के कोच अरूण पहलवान ने दैनिक भास्कर को इसकी सूचना दी और बताया कि जिले के पहवालों के दमखम व फुर्ती के सामने विपक्षी पहलवानों के पास कोई तोड़ नहीं था। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह संत जान सेकेन्ड्री स्कूल के निदेशक डा रमेश सिंह ने गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवानों व उनके कोच अरूण सिंह को बधाई दी है तथा नेशनल कुश्ती में भी ऐसा ही असाधारण प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।