नगर परिषद में लूट के खिलाफ विपक्ष ने खोला मोर्चा

0
223

बक्सर खबर : डुमरांव नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है। यह बातें प्रेस वार्ता आयोजित कर उप मुख्य पार्षद उषा सिंह ने मंगलवार को लगाए। उन्होंने कहा 8 अगस्त 2017 की बैठक में विपक्ष द्वारा होल्डिंग टैक्स लागू किए जाने सबंधी अनियमितताओं के विरोध में मजबूती के साथ विरोध किया गया था। सहमति नहीं बन पाने के कारण उसे अगले बैठक तक स्थगित कर दिया गया।

आमजनों के बीच इस प्रस्ताव को समझाया जा सके व उनके विचार लिए जा सके। इसके बावजूद भी मौखिक रूप से पिछले दो सालों में अधिकांश लोगों से हस्त लिखित व कम्प्यूटर के माध्यम से मनमानी तरीके से होल्डिंग टैक्स की वसूला जा रहा है। ज्ञात हो कि 2016-17 में नगर परिषद डुमरांव के पत्रांक 793 एवं पत्रांक 796 द्वारा जनता कर आरोपो को सही मानते हुए रद्द किया गया था। उसके बावजूद भी बिना किसी लिखित आदेश के ही लोगो से होल्डिंग टैक्स के नाम पर वसूली की जा रही है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here