बक्सर खबर। शहर की सड़के संकरी हो गई हैं। इसकी वजह से अतिक्रमण और ठेले खोमचें हैं। साथ ही साथ उस समय और विकट स्थिति पैदा हो जाती है। जब स्कूल बसें शहर में एक साथ दाखिल होती हैं। उनकी वजह से जाम की स्थिति और विकराल हो जाती है। इस समस्या का हल निकालने के लिए सदर एसडीओ के के उपाध्याय ने बुधवार को स्कूल प्रबंधकों के संग बैठक की।
उनको बताया गया आप सभी मिलकर आपसी सहमती से स्कूल बंद करने के समय में आंशिक परिवर्तन करें। अर्थात सबके समय में पन्द्रह मिनट का अंतर हो। जिससे आगे पीछे बसे शहर में दाखिल हों। बैठक एसडीओ के कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई। शहर के कुल सोलह विद्यालयों को शामिल होने के लिए संदेश भेजा गया था।
कुछ नहीं पहुंचे लेकिन उनके निजी विद्यालय संगठन के अध्यक्ष अमित मिश्रा पहुंचे थे। बैठक के उपरांत सदर एसडीओ ने बताया कि चर्चा सकारात्मक रही। सभी ने इस समस्या के समाधान के लिए उचित पहले करने की बात कही है। उनके अनुसार शहर के कुछ मार्गों पर आटो का परिचालन भी बहाल किया गया है। जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो।
आप भी देखे : एसडीओ ने क्या कहा