– माध्यमिक विद्यालयों में आदेश तत्काल प्रभाव से लागू, शिक्षकों को ढील नहीं
बक्सर खबर। इन दिनों राज्य में हीट वेव का खतरा बना हुआ है। अर्थात गर्मी ज्यादा पड़ रही है। जिससे स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का खतरा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग को आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के आदेश को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से स्कूलों के शैक्षणिक अवधि में 1 घंटे की कटौती कर दी है।
अर्थात अब विद्यालय सुबह 6:30 से 10:30 तक चला करेंगे। पहले यह समय 11:30 बजे तक था। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देश में इस बात का उल्लेख भी किया गया है विद्यालय में शिक्षक 11:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इसमें किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। छात्रों की छुट्टी होने के उपरांत शिक्षक आवश्यक स्कूल कार्य का निष्पादन करेंगे जैसे डायरी बनाना, यू डायस भरना इत्यादि।