आगाज : हर घर तिरंगा अभियान के लिए छात्रों ने कसी कमर

0
91

बक्सर खबर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एन.एस.एस इकाई डीके कॉलेज, डुमरांव के बैनर तले “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का शुभारंभ किया शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ तथा जन सामान्य को जागरूक करने के लिए तिरंगा रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रामेन्द्र कुमार सिंह ने इसका नेतृत्व किया।  रैली में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका डॉ उषा रानी, डॉ राजू मोची, डॉ रमेश यादव, डॉ अब्दुल कैश, आशीष ओझा, डॉ अवनिश कुमार, शिवेन्द्र कुमार, शुभम सिन्हा, राहुल सिंह, आतिश, अजीत, अभिषेख, नेहा, आरती, राहिला, निखिल, नदीम, मनीष, धनंजय, आदि सम्मिलित थे।

“हर हर तिरंगा- घर घर तिरंगा”, “घर घर तिरंगा फहराएंगे- आजादी का जश्न मनाएंगे” का नारा एवं “भारत माता की जय” तथा “वंदे मातरम” आदि का उद्घोष कर रहे समूह ने महाविद्यालय से निकालते हुए अंबेडकर नगर, नया भोजपुर चौक आदि से गुजरा। ध्यातव्य हो कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम विभिन्न चरणों में 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके अगले चरण में तिरंगा पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन होगा। इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया और 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here