– पहुंचा तकनीकि दल, हटाया गया जरुरी सामान
बक्सर खबर। जिले के मानिकपुर गांव के हाई स्कूल मैदान में उतरे वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मरम्मत का कार्य फिलहाल पूरा नहीं हुआ है। हालांकि वहां बिहिटा से तकनीकि दल पहुंचा हुआ है। सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं। उच्च विद्यालय के मैदान में जहां उसे आपात स्थिति में उतारा गया था। वहां पहरा बढ़ा दिया गया है। किसी को उसके पास जाने की अनुमति नहीं है।
सूत्रों के अनुसार रात के वक्त ही कुछ बख्तर बंद गाडिय़ां मौके पर पहुंची थी। हेलीकॉप्टर में जो साजो-सामान था। उसे रातो-रात यहां से हटा दिया गया। मौजूद अधिकारियों ने बताया तकनीकि दल ने इंजन में आयी खराबी की तस्वीरें लेकर उसे एरोनॉटिक्स डिपार्टमेंट को भेजा गया है। इंजीनियरों का एक और दल यहां तेजस विमान से आने वाला है। जिसके लिए आस-पास के इलाके में उतरने लायक सुरक्षित स्थान की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ भारी चिनूक के पहिए मिट्टी में धंस गए हैं। उसे बाहर निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है।