बक्सर खबर। माले द्वारा शनिवार को प्रतिवाद दिवस मनाया गया। चौगाई प्रखंड के मुरार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने केन्द्र सरकार से कहा। पिछले एक माह के दौरान डीजल 13 रूपये और पेट्रोल में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे किसानों की खेती का खर्च बढ़ गया है। लॉकडाउन में पहले से लोग परेशान हैं।
इससे तो परेशानी और बढ़ जाएगी। माले ने सरकार से मांग की। किसानों को साठ रुपये मूल्य पर डीजल मिलना चाहिए। प्राइवेट कंपनियों की मनमानी पर रोक लगे। प्रतिवाद कार्यक्रम में प्रखंड सचिव विरेन्द्र सिंह, किसान महासभा के सचिव जगदीश प्रसाद, विरेन्द्र महतो, सत्यानारायण, भदेश्वर साह, अजय राम, अरुण महतो, राजा आदि लोगों ने भाग लिया।