बक्सर खबर। 12 जनवरी को अखिल भारतीय किसान महासभा बक्सर व भाकपा माले जिला कमेटी द्वारा धरना प्रारंभ किया गया। छठिया पोखर डुमरांव के परिसर में प्रदर्शनकारी संगठन ने अपना टेंट लगाया है। उनका कहना है हमारा कार्यक्रम अनिश्चित काल तक चलेगा। जब तक केन्द्र सरकार नए कृषि कानून वापस नहीं ले लेती। इसकी अध्यक्षता किसान महासभा के नेता अलख नारायण चौधरी कर रहे हैं।
उनके साथ भाकपा माले के प्रमुख नेता नवीन कुमार, मनोहर, सुकर राम, कन्हैया पासवान, शंकर तिवारी, रामजी यादव, नीरज कुमार , संजय शर्मा, भगवान दास, धर्मेन्द्र यादव वहां जमें हुए हैं। इन सभी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली में लाखों की संख्या में किसान संघर्ष के मैदान में डटे हुए हैं। केंद्र सरकार लगातार वार्ता का नाटक कर रही है। इस दौरान 6 दर्जन किसान शहीद हो चुके हैं। मोदी सरकार अपने तानाशाही रवैया जारी रखते हुए असंवेदनशील और एक जनविरोधी सरकार साबित हुई है। किसानों को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है।