-छात्रों की मनमोहक प्रस्तुती देख आनंदित हुए शिक्षक व अतिथि
बक्सर खबर। बिरला ओपन माइंड स्कूल में गुरुवार को 78 वां स्वतंत्रता दिवस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट (वैष्णवी समूह की एक इकाई) के अध्यक्ष प्रदीप राय और बीओएमआईएस बक्सर के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अंकुर राय भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान प्रधानाचार्य एनएस पुनिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस दौरान छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसकी प्रशंसा सभी शिक्षकों और उपस्थित अतिथियों ने की। समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक अंकुर राय ने कहा हम भारतीयों के लिए यह दिन बहुत खास है। स्वतंत्रता दिवस हमें इस बात की सीख देता है। सच्चे नागरिक के लिए राष्ट्र प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं है। लेकिन, जब हम मन लगाकर पढ़ेगे। तभी अपने राष्ट्र के लिए आप सभी आने वाले समय में कुछ बेहतर कर सकेंगे।
उन्होंने इस दौरान छात्रों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन से जुड़े कर्मियों का भी उत्साह बढ़ाया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही यह आग्रह किया, आपके कंधों पर बच्चों के भविष्य निर्माण का दायित्व है। आप उन्हें ऐसी सीख दें जिससे उनका कल बेहतर बने। स्कूल समन्वयक विकास ने समारोह का संचालन किया और छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान समारोह स्थल को देश के महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर से सजाया गया था। उनके बारे में भी बच्चों ने शिक्षकों ने बताया।