बक्सर खबर : निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रवि कुमार एमवी कालेज नए छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं। उन्हें कुल 350 मत मिले हैं। रवि बक्सर सदर व्यापार मंडल के अध्यक्ष बसावन सिंह के पुत्र हैं। वहीं दूसरे स्थान पर राजद के समर्थित शुभम रहे। जिन्हें 278 मत मिले हैं। अन्य मतों की गिनती जारी है।