-वतन वापसी की उम्मीद से उत्साहित हैं छात्र
बक्सर खबर। यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गए लगभग ढाई हजार भारतीय छात्रों को वहां से निकालने का प्रयास चल रहा है। शुक्रवार को लगभग ढ़ाई सौ छात्रों का एक दल बसों से रोमानिया के लिए रवाना हुआ। यूक्रेन में फंसी बक्सर की छात्रा सुप्रिया के साथियों ने वहां से कुछ तस्वीरें भेजी हैं। जिसमें छात्र बसों से सवार होकर जाते दिख रहे हैं। छात्रा ने बताया कि हम भारतीय समय अनुसार रात आठ बजे रोमानिया पहुंच गए हैं।
वहां कैंप में लगे हैं। जिसमें भारत के लगभग दो से ढाई हजार छात्र हैं। उन्होंने बताया जरुरी कार्रवाई पूरी होने के बाद छात्रों को वहां से भारत सरकार विशेष विमान से अपने देश वापस ले जाएगी। सूचना के अनुसार यूक्रेन में बक्सर के तीन छात्र हैं। जिनमें इटाढ़ी प्रखंड के भरचकियां गांव की सुप्रिया, केसठ प्रखंड के दसियांव गांव का अमृतांशु द्विवेदी, उनवांस का आलोक रंजन। हालांकि आलोक लबीब में है। वहां के हालात अभी उतने विकट नहीं हैं।