‌‌इन्द्रलोक वाणी : ‌दशहरे में पाएं धनतेरस का ऑफर

0
312

-इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद पर बगैर ब्याज का फाइनेंस
बक्सर खबर। त्योहार आते ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान ग्राहकों के लिए तरह-तरह का ऑफर लेकर आते हैं। सामान्य तौर पर दिवाली और धनतेरस के लिए स्कीमें चलती हैं। लेकिन, लॉकडाउन की मंदि ने ऑफर का दायरा बढ़ा दिया है। इस वजह से बगैर ब्याज के फाइनेंस सुविधा दी जा रही है। शहर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विक्रेता इन्द्रलोक वाणी ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ही ऑफर लांच किया है।

नवरात्रि से ही इसकी शुरूआत हो गई हैं। ग्रहाक सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर आएं और अपनी पसंद का टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन या अन्य कोई उपकरण ले जाएं। चाहें तो धनतेरस की बुकिंग अभी करा लें। साथ में निश्चित उपहार योजना भी चल रही है। इसके अलावा एक्सचेंज व कैश बैक योजना भी है। विस्तृत जानकारी के लिए पुस्तकालय रोड स्थित इस दुकान से संपर्क किया जा सकता है। अथवा फोन से भी जानकारी ली जा सकती है। नंबर है 9430863783 ( विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here