महंगाई, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दों पर गरजे वामपंथी 

0
93

15 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा                       बक्सर खबर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं सीपीएम के राज्यस्तरीय आह्वान पर गुरुवार को दोनों दलों ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक पर दर्जनों कार्यकर्ता “बदलो सरकार, बचाओ बिहार” के नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। पूरे रास्ते प्रदर्शनकारी “इंकलाब जिंदाबाद”, “भ्रष्टाचार बंद करो”, “महंगाई पर लगाम लगाओ”, जैसे नारों से माहौल को गुंजायमान करते रहे।

प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों में प्रमुख रूप से पीडीएस को मजबूत करने की मांग,एमएसपी की गारंटी, किसानों की बिना सहमति के भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने का आग्रह, बेघर परिवारों को 10 डिसमिल जमीन और मकान देने की मांग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 3,000 प्रतिमाह करने की मांग, स्मार्ट मीटर वापस लेने और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की मांग ,महंगाई पर रोक लगाने और बाढ़-सूखा का स्थायी समाधान निकालने का आह्वान, आंगनबाड़ी, आशा, ममता, मध्यान्ह भोजन कर्मियों सहित अन्य योजना कर्मियों को स्थायी करने की मांग, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बसे गृहविहीनों को उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को शामिल किया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, वरिष्ठ नेता ज्योतेश्वर सिंह उर्फ बालक दास, परमहंस सिंह, अरुण कुमार ओझा, नागेन्द्र मोहन सिंह सहित अन्य नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रूपनारायण सिंह, धीरेंद्र कुमार, रामजी सिंह, संतु राम, कपिल पासवान, छितिज केसरी, मनोज केशरी, बबलू राज, लक्की जायसवाल, अमित कुमार, दीपक कुमार, मोतीलाल सिंह, सुदामा चौधरी, हरि प्रसाद, दीपनारायण राम, ध्रुवनारायण सिंह, रामसिंगार यादव, रामाश्रय सिंह, कामख्या सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here