बक्सर खबर : उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अनौपचारिक शिक्षा से जुड़े अनुदेशकों का समायोजन नहीं किया जा रहा है। अपनी मांग को जिला प्रशासन के समक्ष रखते हुए अनुदेशकों ने सोमवार को समाहरणालय पर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा जिले में 91 अनुदेशक हैं, जिनका जिले के विभिन्न विभागों में समायोजन किया जाना है।
यहां का जिला प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा। यदि मांगें पूरी नहीं होंगी तो हम जेल जाने को तैयार हैं। धरने की अध्यक्षता हरेन्द्र मिश्रा, संचालन श्रीकांत दुबे ने किया। इस दौरान रविन्द्र दुबे, संतोष पांडेय, सुशील चौबे, दीनानाथ सिंह, वंश नारायण राय, उमा देवी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।