-अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को दिया प्रशिक्षण
बक्सर खबर। गर्मी के दिनों में अक्सर आग लग जाती है। बड़े तो समझदारी दिखा कर बच जाते हैं, लेकिन छोटे बच्चे भय के मारे अक्सर चोटिल हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि स्कूली छात्रों को भी इस आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। विद्यालय की पहल पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी सोमवार को अर्जुन पूरी स्थित विद्यालय के परिसर में पहुंचे। मॉक ड्रील के माध्यम से आपात स्थिति में बचाव की जानकारी दी गई।
जैसे गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो सीधे उसको मुंह को बंद कर देने से आग पर काबू पाया जा सकता है। किसी के कपड़े में आग पकड़ ले तो किसी मोटे कपड़े अथवा कंबल में लिपट कर जमीन पर लोटने से आग पर काबू पाया जा सकता है। अग्निशामक सिलेंडर के इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया। विद्यालय के निदेशक प्रदीप पाठक ने बताया कि ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं, हिम्मत से काम लें।
छात्रों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए पेंटिंग तथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उप प्राचार्य पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा, मनीष पांडे, चंदा आर्य, राजा बाबू, आभा चतुर्वेदी, सतीश कुमार, पंकज कुमार उपाध्याय, सुरेंद्र नारायण पांडे, बृजेंद्र कुमार, अलका कुमारी, नीलू कुमारी, पूनम कुमारी तथा विद्यालय के अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।