सोमवार को हुई थी घटना, कोई नहीं पहुंचा लेने सुध
बक्सर खबर। मारपीट में घायल अधेड़ व्यक्ति की आज जान चली गई। मृतक शिवबचन पंडित (55) की मौत के बाद उनके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन लोगों पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। क्योंकि सोमवार को ही मारपीट हुई। घायल को परिजन लेकर सदर अस्पताल गए। वहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। लॉकडाउन की परेशानी में परिवार वाले उन्हें विश्वामित्र अस्पताल लेकर गए। जहां आज बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनों के अनुसार महज दो कट्ठे जमीन के लिए उनके ही गांव के मुन्ना पंडित और छह लोगों ने शिवभजन को बुरी तरह मारा।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की। इस वजह से परिजन बहुत आक्रोशित थे। जब शव पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं प्रदर्शन शुरू हो गया। उनका गुस्सा वाजिब भी था। आर्थिक रुप से कमजोर शिवभजन बिहार पब्लिक स्कूल में रात के वक्त नाइट गार्ड की नौकरी करते थे। दिन के वक्त भी दूसरी जगह काम करते थे। जिससे परिवार का खर्च चल सके। क्योंकि उनके पीछे तीन बेटियां और दो पुत्र रह गए हैं। किसी की शादी नहीं हुई है। इतना ही नहीं अब घर में उनकी दो बेवा पत्नियां भी हैं। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस भी पशोपेश में दिखी। मौके पर पहुंचे डीएसपी सतीश कुमार ने लोगों को समझाया। उचित मुआवजा और कानूनी कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।