‌‌‌ दीवार के नीचे दब गई मासूम बच्ची, विरोध में सड़क जाम

0
2144

-बारिश के बाद शहर में हुई दुर्घटना, पुलिस ने खाली कराया मार्ग
बक्सर खबर। शहर के मेन रोड में दीवार गिरने से बच्ची की मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार को अपराह्न साढ़े पांच बजे के लगभग हुई। नगर थाना के तुरहा टोली के रहने वाले मनोज उर्फ मनु राजभर की तीन वर्षीय बेटी काजल कुमारी इस दुर्घटना में कालकवलीत हुई है। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने मेन रोड में दुर्गा मंदिर के पास सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद नगर थाने की टीम भी वहां पहुंची।

लोगों को समझाकर वहां से हटाया गया। मौके पर जमा लोगों ने बताया यह परिवार बहुत गरीब है। यहां किराए पर रहता है। बच्ची के पिता ठेला चलाते हैं। मां चौका बर्तन कर परिवार का भरण पोषण करती है। पड़ोसी की दीवार बारिश बंद होने के बाद अचानक गिर पड़ी। जिसकी जद में आने से बच्ची की दुखद मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले में पुलिस ने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। लेकिन, यह मामला दुर्घटना का है। जिसकी वजह से धीमी गति से चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here