इंसाफ के लिए सड़क पर उतरे गरीब

0
218

बक्सर खबर : सड़क तो आए दिन रोज राम होती है। लेकिन शनिवार को शहर के कलेक्ट्रेट रोड को जिन महिलाओं ने दो घंटे तक जाम किया। उनका विरोध जायज था। पिछले एक साल से रास्ते के लिए यह गरीब लोग आवाज उठा रहे हैं। सीओ, डीएम व लोक शिकायत। हर कार्यालय में इनका आवेदन पड़ा है। लेकिन विवाद सुलझ नहीं रहा। इनका कहना है हम अंबेडकर चौक के पास ही समाहरणालय की तरफ जाने वाले से सटे बसे हैं। सामने वक्फ बोर्ड की जमीन है। जिसे अब कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं।

विज्ञापन

उनका कहना है जमीन उनके नाम से हो चुकी है। लेकिन हम पुस्तों से यहां रहते चले आ रहे हैं। यह लोग महज जो फिट रास्ता छोड़ रहे हैं। अगर हमारे घर में किसी मौत भी होती है। तो दो फिट के रास्ते से शव भी नहीं निकलेगा। हमारी बात कोई भी अधिकारी सून नहीं रहा। हमें मजबूर होकर यह रास्ता अख्तियार करना पड़ा। इन महिलाओं ने सुबह नौ से ग्यारह बजे तक रास्ता जाम किया। थानेदार और सीओ ने पहुंचकर उन्हें किसी तरह रास्ते से हटाया। उनकी समस्या का त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here