बक्सर खबर : मुंबई टाटा मेमोरियल अस्पताल की टीम बक्सर पहुंच चुकी है। जो स्थानीय सदर अस्पताल का निरीक्षण करेगी। यहां कैंसर की पहचान के लिए केन्द्र खोला जा सके। अथवा प्राथमिकी उपचार की व्यवस्था हो सके। इस दिशा में पहल करते हुए रविवार को स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चौबे ने इस अस्पताल के बोर्ड के साथ बैठक की थी। मंत्री के हवाले से बताया गया।
डाक्टरों और विशेषज्ञों का दल गुरुवार को वहां के अस्पताल का जायजा लेगा। वहां से लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगा। इस सिलसिले में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी बात हुई है। सहमती मिलने के बाद जल्द से जल्द यहां कैंसर अस्पताल की फस्र्ट यूनिट शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।