निरीक्षण के दौरान भड़के एसपी, चाहे हो कोई करो गिरफ्तार

0
1124

बक्सर खबर। सिमरी
एसपी राकेश कुमार ने गुरुवार को सिमरी थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने घंटो थाना में बैठ एक एक फाइलों को खंगाला तथा लंबित कांडो को देख शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। एसपी ने थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ले लंबित कांडो की समीक्षा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने खासकर रात्रि गश्ति तेज करने का निर्देश दिया। अपराध नियंत्रण पर लगाम लगाने तथा शराब बंदी को मजबूती से लागू करने का फरमान सुनाया। अभियान चला शराब तस्करों को दबोचने तथा पीने वालों को गिरफ्तार करने की बात कही।

एसपी की मौजूदगी के कारण थाना परिसर का माहौल बदला बदला दिखा। पुलिस कर्मी खुद को चाक चौबंद दिखाने के लिए कोई कोर कसर न छोड़ रखे थे। बावजूद एसपी के निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान डुमरांव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह, जितेन्द्र यादव, थानाध्यक्ष सिमरी रंजीत कुमार, एएसआई टीएन दास समेत सभी थाना के सिपाही व पदाधिकारी मौजूद रहे।

add

मानिकपुर हत्याकांड में गिरफ्तारी न होने बिफरे कप्तान
बक्सर खबर। नौ मई को मानिकपुर गांव में हुई गोलीबारी में युवक की हत्या मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर कप्तान ने जमकर फटकार लगाई। एसपी के तेवर को देखते हुए डुमरांव एसडीपीओं के.के. सिंह ने माहौल को संभाला और कहा कि सर वारंट ले लिया गया है। वहीं आरोपी पूर्व जिप अध्यक्ष अक्षयवर यादव के गिरफ्तारी के लिए यूपी के बलियां जिले में संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है। दुसरी तरफ कुर्की के लिए अगले सप्ताह कोर्ट में अर्जी दी जानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here