– लंबित पड़े केसों की हुई समीक्षा, महिलाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
बक्सर खबर। लंबित केस की समीक्षा और उसके त्वरित निष्पादन को लेकर बक्सर एसपी मनीष कुमार काफ़ी गंभीर है। जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर इटाढ़ी थाना पहुंचे सदर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह ने लंबित मामलों की समीक्षा की और जल्द से जल्द उनके निष्पादन का निर्देश दिया। इस दौरान इटाढ़ी थाने के थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। केस समीक्षा के बाद सर्किल इंस्पेक्टर ने शराब और अवैध खनन को लेकर भी नियमित छापामारी करने और थाना क्षेत्र में विधि व्यस्था बनाये रखने पर भी बल दिया गया।
उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से शिकायतों के निपटारे पर निर्देश देते हुए कहा की आधे घंटे के अंदर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ताकि फरियादियों को थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़े। उन्होंने कहा की थाना पर आनेवाले हर फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और फ़ौरन कार्रवाई होनी चाहिए ताकि लोगों को समय रहते न्याय मिल सके। साथ ही उन्होंने पुलिस पब्लिक मैत्री सम्बन्ध को ध्यान में रखते हुए काम करने की सलाह दी। जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। इस संबंध में पूछने पर इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में केस की समीक्षा और कांडो के जल्द निष्पादन का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी को लेकर मैं थाने पर पंहुचा था।