बकरीद की नमाज घर में अदा करने का निर्देश

0
328

-सावन में नहीं खुलेंगे मंदिर, शांति समिति की बैठक आया सुझाव
बक्सर खबर। शांति समिति की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से कहा कि कोविड का दौर थमा नहीं है। इस लिए बकरीद की नमाज मस्जिदों में नहीं लोग घर में अदा करें। 21 जुलाई को बकरीद पर्व कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही मनाने का आदेश गृह विभाग (विशेष शाखा) बिहार सरकार के द्वारा प्राप्त है। गृह विभाग द्वारा पूर्व से आदेश जारी है। छह अगस्त तक कोविड गाइड लाइन लागू है।

इस दौरान सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रखने को कहा गया है। आदेश के आलोक में घरों में ही सभी तरह के धार्मिक कार्य करने को कहा गया। आदेश का उल्लंधन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 एवं भा0द0वि0 की धारा 188 के प्रावधानों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई करने की बात बताई गई। साथ ही 25 जुलाई से सावन मास प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान कावर यात्रा पर प्रतिबंध है। संक्रमण थमा नहीं है।

-शांति समिति की बैठक में शामिल समिति के सदस्य व जिले के पदाधिकारी

कई राज्यों से इसकी सूचना आ रही है। ऐसे में यात्रा करने वालों से विशेष डर बना हुआ है। जिसको देखते हुए जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य आदि बैठक में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here