– 31 अगस्त तक कर सकते है आवेदन
बक्सर खबर। इंटर में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी। अब छात्र 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर प्रकिया पूरी करनी होगी। सूचना के अनुसार समय बहुत सिमित था। इस वजह से अनेक छात्र वंचित रह गए थे।
18 से 24 अगस्त तक ही थी आवेदन भरने की तिथि
बक्सर खबर। इंटर के 2021-23 सत्र के लिए पिछले 18 अगस्त से आवेदन लिए जा रहे हैं। इसकी तिथि 24 अगस्त तक ही थी। लेकिन अब बोर्ड ने इसे बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया है। इससे छात्रों को काफी राहत मिली है। अब छात्र आसानी से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे सावधानी पूर्वक वेबसाइट पर दिया गया निर्देश जरूर पढ़ लें, क्योंकि किसी तरह की त्रुटि अगर आवेदन में होती है तो इसके लिए अभ्यर्थी ही जिम्मेदार होंगे।