-पहले दिन दोनों पॉलियों में अनुपस्थित रहे 274
बक्सर खबर। इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार को प्रारंभ हो गई। जिले में इसके लिए कुल 28 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पहली पाली में 7310 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। 94 ने परीक्षा छोड़ दी। इस पाली में किसी केन्द्र से कोई छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं हुआ। वहीं दूसरी पाली में बक्सर अनुमंडल के बिहार पब्लिक स्कूल से एक छात्र नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया।
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार इस पाली में कुल 8952 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 180 ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों को मिलाकर 274 छात्र पहले दिन अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा दिखायी गई सख्ती के कारण किसी भी परीक्षा केन्द्र के आस-पास अभिभावक जमा नहीं हुए। सभी पदाधिकारी लगातार निरीक्षण करते देखे गए। डीएम अमन समीर ने भी स्वयं कई केन्द्रों का भ्रमण किया। विक्षकों से पूछने पर ज्ञात हुआ। प्रथम पॉली में भौतिकी व दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा हुई।