‌‌‌इंटर के परिणाम घोषित, अनामिका, आशुतोष व स्वीटी बने जिला टॉपर

0
469

-एमवी कॉलेज के छात्रों का रहा जलवा
बक्सर खबर। इंटर परीक्षा के परिणाम बोर्ड ने बुधवार को जारी कर दिए। इसके साथ ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्योंकि 80 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। यह परिणाम तीन श्रेणियों में हैं। इनमें जो जिला टॉपर बने हैं। उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं। विज्ञान में एमवी कॉलेज की अनामिका 464 अंक, अमन प्रसाद सिकरौल हाई स्कूल 464 अंक, स्वाती तियरा हाई स्कूल 463, आशुतोष कुमार चौधरी डीके कॉलेज 462, हर्षित एवी कॉलेज 462 एवं कठार स्कूल की पूजा कुमारी 461 अंक के साथ छठवें नंबर पर है।

यह वे छह छात्र हैं जिन्होंने विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह कला संकाय में आशुतोष कुमार 461, विवेक कुमार पांडेय 455 एवं अंशु कुमारी 448 तीसरे स्थान है। कॉमर्स में राज हाई स्कूल डुमरांव की स्वीटी कुमारी 462 अंक के साथ प्रथम, स्नोह शर्मा 449 द्वितीय एवं राज हाई स्कूल की शिवांगी जलान 445 अंक पाकर तीसर स्थान बनाने में सफल रही है। हालांकि हम यह दवा नहीं करते। यही अंक सर्वाधिक हैं। फिलहाल जो सूचना मिली है। उसके अनुसार जिला टॉपर के नाम यहां दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here