बक्सर खबर: पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। जिसमें तीन बोलेरो चोर को पकड़ा साथ में दो बोलेरों व एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस को यह सफलता बुधवार की दो पहर मिली यूपी के भवरकोल पुल के पास मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया के सुरेश यादव व चंदन चैधरी मंगलवार की देर रात कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय पेट्रोल पंप पर डुमरांव थाना के नेनुआ गांव निवासी रामेश्वर पाठक प्रतिदिन की अपनी बोलेरो खड़ा किए थे। उसी दौरान दो चोर बोलेरो लेकर भागने में सफल रहे।
वहीं चंदन को लाच हुई वहीं से बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगा तभी पेट्रोलपंप कर्मचारियों की निंद खुल गई उसे धर दबोचा तभी नजर गई खड़ी बोलेरों गायब थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने लाकर चंदन से पूछताछ की तो सुरेश का नाम बताया फिर सिमरी और कोरानसराय की ज्वाइंट आॅपरेशन शुरू हुआ सुरेश गाजीपुर के भवरकोल पुल के समीप पकड़ा गया। उसके बाद पूछताछ में बताया कि डुमरांव दक्षिण टोला निवासी सुधीर कुमार राय की बोलेरों चोरी में संलिप्तता स्वीकारी और मौके से बरामद हुआ।
कहते है एसडीपओं
बक्सर खबर: डुमरांव एसडीपीओ के.के.सिंह ने बताया कि बोलेरो चोरी की घटना का मास्टर माइंड सुरेश और चंदन है। इनके स्वीकृति वयान पर एक और चोर धनु प्रताप राय को बासुदेवा से पकड़ा है वहीं एक और घटना में चोरी की बोलेरों की स्वीकार किया है।