‌‌‌सीता राम नेत्र चिकित्सालय में हुई मरीजों की जांच

0
183

-मुफ्त होगा इलाज, लगेगा लेंस
बक्सर खबर। सीताराम पेत्र चिकित्सालय नया बाजार में शनिवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। आश्रम के महंत राजाराम दास जी ने बताया कि नेत्र रोगियों की आंख में लेंस लगाया जाएगा। पहले दिन के शिविर में लगभग ढ़ाई सौ लोग शामिल हुए। जिनकी जांच डाक्टर एच एन पांडेय, डा अशोक कुमार व डा नवनीत कुमार ने किया। परीक्षण में जिन्हें ऑपरेशन के लायक पाया गया। उन सभी को 6 फरवरी को अस्पताल में बुलाया गया है।

उस तिथि को लेंस प्रत्यारोपण होगा। ऑपरेशन के दौरान अगर किसी का रक्तचांप अथवा सुगर अधिक पाया गया तो। उन्हें पुन: मौका भी दिया जाएगा। पाठकों को ज्ञात हो कि पूज्य मामा जी की पुण्य तिथि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष इस तरह के शिविर का आयोजन होता है। मरीजों की संख्या ज्यादा हुई तो कई चरण में ऑपरेशन की व्यवस्था होती है। साथ ही उनका रहना, खाना, दवा आदि मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है। इस परंपरा की शुरूआत संत श्रीमननारायण जी ने की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here