– छात्रों की आवाज बुलंद करने का संकल्प बक्सर खबर। बिहार में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने संगठन विस्तार करते हुए बक्सर के युवा छात्र नेता ईशान त्रिवेदी को प्रदेश महासचिव की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी नियुक्ति पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाइयां बांटी और बधाई दी। ईशान त्रिवेदी ने अपनी नई भूमिका को लेकर कहा, “मैं छात्रों के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाऊंगा।
” एनएसयूआई के वरिष्ठ नेताओं ने भी उनके नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि यह नई जिम्मेदारी न केवल आपके नेतृत्व कौशल को प्रदर्शित करती है, बल्कि संगठन के प्रति आपकी निष्ठा और समर्पण को भी दर्शाती है। आशा है कि आप अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा छात्र हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।