इस्कॉन मंदिर व हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
205

हिन्दुओं पर हमले और स्वामी चिन्मय की गिरफ्तारी के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च                                          बक्सर खबर। भारत के पड़ोसी देश बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले और स्वामी चिन्मय कृष्णन दास की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को शहर में कई संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आक्रोश मार्च निकालकर विरोध जताया गया। स्थानीय रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर परिसर से जुलूस निकाला गया जो शहर के पीपी रोड, ठठेरी बाजार,मेन रोड से सत्यदेव गंज,वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए ज्योति प्रकाश चौक पहुंचा। वहां घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया। बक्सर उत्थान मंच के बैनरतले आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच, गायत्री परिवार, बजरंगदल, भाजपा, इस्कॉन मंदिर इस्कॉन,बसांव मठ, अहिरौली मठ व बड़की मठिया से जुड़े सदस्य एवं सन्तों ने भाग लिया।

साधु-संत हरे राम हरे कृष्ण का कीर्तन करते हुए यात्रा किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसमें अलग-अलग विरोध स्वरूप नारे लिखे गए थे। जिसमें प्रमुख रूप से भारत हो या बंग्लादेश हम सब हिन्दू एक है, हर हिन्दू कि यही पुकार नही सहेंगे अत्याचार, हिन्दू नरसंहार बन्द करो, धार्मिक प्रताड़ना बन्द करो, चिन्मय दास को रिहा करो, हिन्दुओं पर अत्याचार कब तक ?कट्टरपंथियों के साथ सरकार हिन्दुओं के साथ कौन आदि।

स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक पर आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गया। उपस्थित वक्ताओं ने इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों और बंग्लादेश की मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लिया गया। भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा और स्वामी चिन्मय कृष्णन दास की रिहाई के लिए ठोस पहल करें। संयुक्त राष्ट्र संघ, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं देश की सभी राजनैतिक दलों से सवाल किया गया कि क्यों बंग्लादेश में हिन्दुओं की जनसंख्या कम हों रहा है। कार्यक्रम में मुकुंद सनातन, तेजनारायण ओझा,मनोहर दास, उपेंद्र राय, वीरेंद्र कश्यप, बजरंगी सनातन, तुलसी चौधरी, पप्पू चौधरी, कमलेश पांडेय, अमित दुबे, इंद्रजीत चौबे, राजकुमार चौधरी, प्रभा देवी, इंदु देवी, रोहित गुप्ता, केदार यादव, राज रौशन, निर्मल जायसवाल, मनीष दिवाकर, मुना यादव, सिद्धार्थ,बलराम मिश्रा, हीरा चौधरी व अन्य लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here