– कुछ जिलों में हुई घटनाएं सावधानी बरतने का कर रही इशारा बक्सर खबर । दिवाली और धनतेरस का त्योहार सामने है। धनतेरस तो अब एक दिन दूर है।ऐसे में बाजार में सुरक्षा और सतर्कता आवश्यक है। कुछ जिलों में स्वर्ण व्यवसाईयों के यहां हुई लूट की घटना इस मामले में सभी को सजग रहने के संकेत दे रही है। इस विषय की चर्चा करते हुए कांग्रेस व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष दौलत चंद्र गुप्ता ने डीएम और एसपी से यह मांग की है। शहर के व्यस्त इलाके जैसे जमुना चौक से पुराना चौक, ज्योति चौक जहां तनिष्क शोरूम खुला है।
पी पी रोड उसमें भी कई शोरूम है। इन इलाकों में गस्त बढ़ाई जाए और निश्चित स्थानों पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाए। त्योहार के समय में कोई भी व्यक्ति, दुकानदार न सही ग्राहक के साथ ही अगर छीन झपट हो जाए तो यह त्यौहार में कलह डालने की तरह है और प्रशासन को चुनौती देने वाला भी। इस तरह की कोई अपनी वारदात न हो इसके लिए जरूरी है प्रशासन पहले से ही सतर्कता दिखाए। ताकि अपराधियों में भी भय बना रहेगा और व्यवसायियों में प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा।