बक्सर खबर। लोक सभा चुनाव की तैयारी जहां राजनीतिक दल के लोगों ने शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ आम जन भी चुनाव की नजाकत को देख मुद्दे उठाने लगे हैं। सदर प्रखंड के आधा दर्जन गांव के लोग सड़क को लेकर गोलबंद हुए हैं। उन्होंने नारा दिया है। सड़क नहीं तो वोट नहीं। इसका बैनर-पोस्टर तैयार किया जा रहा है। जिसे गांव-गांव के बाहर एवं मुख्य मार्ग पर लगाने की तैयारी है। मतदान बहिष्कार का यह स्लोगन संकेत दे रहा है कि चुनाव में सत्ताधारी दल को यहां भारी फजिहत उठानी होगी।
युवा नेता नीरज राय ने बताया दर्जनों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बदहाल है। पुलियां को जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। इस पथ से लक्ष्मीपुर, बलुआं, पुलियां, गोविन्दपुर, कोडरवां, नावागांव, सोवाबांध, मड़ई, लरई, जरिगांवा आदि जुड़े हैं। इसके लिए स्थानीय सांसद व सदर विधायक से कई बार आग्रह किया गया। लेकिन, हालात जस के तस हैं। जनता ने इस बार योजना बनाई है। अगर सड़क नहीं बनी तो हम सभी मतदान का बहिष्कार करेंगे।