भभुअर तालाब और तुराव खास पोखरा का 15 मार्च तक जिर्णोद्धार करने का निर्देश नलकूप योजना और सिंचाई कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कड़े निर्देश बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना एवं लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि इटाढ़ी चेक डैम का निर्माण कार्य अभी निविदा प्रक्रिया में है, जिससे केवल 67% उपलब्धि दर्ज हो पाई है। जनवरी माह में योजना पूर्ण न होने के कारण शत-प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं हो सके। ऐसे में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि फरवरी माह के अंत तक निविदा की प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ किया जाए और हर हाल में मार्च माह तक योजना पूर्ण कर 100% लक्ष्य हासिल किया जाए।
बैठक में बताया गया कि 31 जनवरी 2025 तक 841 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से केवल 205 किसानों के आवेदन स्वीकृत हुए। 136 किसानों ने नलकूप अधिष्ठापित कर लिए हैं, लेकिन स्वीकृति दर महज 24.37% है। डीएम द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित आवेदनों की शीघ्र स्थल जांच कर स्वीकृति प्रदान करें। विभागीय प्रावधानों के तहत 100% आवेदनों का शीघ्र निपटारा हो। साथ ही उप निदेशक कृषि अभियांत्रिकी, भूमि संरक्षण को निर्देशित किया गया कि शेष 3 योजनाएं जो अब तक शुरू नहीं हुई हैं, उन्हें 23 फरवरी तक अनिवार्य रूप से प्रारंभ किया जाए। सदर प्रखंड की बोक्सा पंचायत में भभुअर तालाब और नावानगर प्रखंड की रूपसागर पंचायत में तुराव खास पोखर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर डीएम ने निर्देश दिया कि 15 मार्च तक दोनों परियोजनाओं का कार्य प्रारंभ किया जाएं और विभाग अन्य 08 योजनाओं की डीपीआर प्रक्रिया तेज करे और शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करे।