जिला विकास की बैठक में उठा इटाढ़ी ओवर ब्रिज का मामला

0
514

-डीएम ने पुल निर्माण को भेज दिया गया है नया प्रस्ताव
-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दुरूस्त करने का मंत्री ने दिया निर्देश
बक्सर खबर। जिला विकास एवं समन्वय सह निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को समाहरणालय में हुई। समिति केअध्यक्ष सह केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इसकी अध्यक्षता की। जिले में चल रही सभी योजनाओं की समीक्षा हुई। इस दौरान चिकित्सा, स्वच्छता, नगर विकास से जुड़े गहन चर्चा हुई।

सांसद ने इटाढ़ी रेल ओवर ब्रिज से जुड़ी जानकारी मांगी। क्योंकि ग्यारह नंबर लक के पास बनने वाला आरओबी पहुंच पथ के नक्शे की वजह से लंबित है। डीएम ने बताया इसका नया प्रस्ताव बनाकर 24 दिसम्बर को ही पुल निर्माण निगम व पथ निर्माण को भेज दिया गया है। स्वास्थ्य के सवाल पर सांसद ने अस्पताल में एंटी रैबीज दवा नहीं है। उसकी खरीद हो। साथ ही जिले में वर्ष 2022 तक 39 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जाने हैं। उस दिशा में क्या हो रहा है।

बैठक में शामिल सदर सांसद अश्विनी चौबे एवं अन्य

उन्हें बताया गया अभी 13 जगह वेलनेस सेंटर चल रहे हैं। बैठक में स्वच्छता के सवाल पर बताया गया। 2 लाख 21 हजार 573 घरों में शौचालय बन गया है। 81 प्रतिशत लोगों को अनुदान की राशि दे दी गई है। जिले में 275 जगह सामुदायिक शौचालय बनाए जाने हैं। 78 जगह निर्माण हो गया है। नमामि गंगे के तहत गोलाघाट, सति घाट, रामरेखा घाट, नाथ घाट व चौसा के महादेवा घाट का विस्तार किया गया है।

बैठक में शामिल जिलों के विभागीय अधिकारी

मठिया से गंगा सेतु तक सड़क का निर्माण करा लिया गया है। इस पर सदर विधायक संजय तिवारी ने सड़क के दोनों तरफ मिट्टी भरने की बात कही। जिससे आवागमन सहज हो सके। बैठक में इस पर सहमती बनी। इस दौरान पूर्व मंत्री संतोष निराला, राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम, डीएम अमन समीर, एसपी नीरज कुमार, डीडीसी योगेश कुमार सागर व जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here