बक्सर खबर। इटाढ़ी में डेढ़ दो वर्ष पहले तक तैनात रही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कविता कुमारी को सरकार ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। शुक्रवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। उनके खिलाफ कार्य में लापरवाही, इटाढ़ी में मारपीट करने, पोषाहार के वितरण में अनियमितता जैसे गंभीर मामले सामने आए थे।
उनके खिलाफ पूर्व में दो-दो डीएम ने विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेजी थी। पिछले वर्ष उनको निलंबित कर दिया गया था। प्रस्ताव मंत्रीमंडल तक पहुंचा तो उन्हें बर्खास्त कर दिया है। इस संबंध में पूछने जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तरणी कुमारी ने बताया कि उनका तबादला यहां से सासाराम हुआ था। इसके अलावा हमें कोई दूसरी जानकारी नहीं है।