बक्सर खबर। इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग पर जाम का झंझट आम है। यहां रोज ही घंटो जाम लगता है। लेकिन, जब मालगाड़ी आ जाती है तो कहानी लंबी हो जाती है। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। डीएम दलबल के साथ इटाढ़ी की तरफ से जिला मुख्यालय लौट रहे थे। रेलवे का क्रासिंग बंद था। मालगाड़ी का प्लेटफार्म पर लगाया जा रहा था।
सारे के सारे लोग किनारे खड़े होकर झक मा रहे थे। कोई करे तो भी क्या करे। यहां ओवर ब्रिज बना नहीं। लगातार मांग हो रही है। लेकिन, उसपर अमल नहीं हो रहा। यहां प्रतिदिन जाम झेलने वाले हैं स्कूली छात्र। क्योंकि इटाढ़ी रोड में कई प्रमुख विद्यालय हैं। उनके अलावा अगर कोई मरीज भी हो तो यहां फंसा रहता है।