शहर में गूंजे जय श्रीराम के नारे, युवाओं ने निकला बाईक जुलूस, लहराए भगवा ध्वज

0
171

फूलों की वर्षा से हुआ स्वागत,भारतीय संस्कृति के संरक्षण का आह्वान                                              बक्सर खबर। हिन्दी नववर्ष के अवसर पर बक्सर उत्थान मंच के तत्वावधान में शहर में भव्य बाईक जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस का नेतृत्व मंच के प्रमुख मुकुंद सनातन ने किया। इस दौरान युवाओं में जबरदस्त जोश और उमंग देखने को मिली।जुलूस की शुरुआत शहर के किला मैदान से हुई, जो पुलिस चौकी, पीपी रोड, अहिरौली गोलंबर होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरकर पुनः किला मैदान में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान युवाओं ने भगवा ध्वज लहराते हुए “जय श्रीराम” और “हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो” जैसे गगनभेदी नारे लगाए। शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों को हिन्दी नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं और समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। मुकुंद सनातन ने हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का महत्त्व बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखना और इसे आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।

उन्होंने समाज के हर व्यक्ति से अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। पुलिस प्रशासन ने जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखा। जुलूस शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ। दिल्ली भाजपा पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा ने ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुलूस में शामिल लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। जुलूस में सिद्धार्थ पांडेय, रुद्र प्रताप पांडेय, रोहित यादव, तुलसी चौधरी, हीरा चौधरी, संजय सिंह, उपेंद्र पांडेय, मनोज केशरी, ओमकार गुप्ता, अनमोल उपाध्याय, राघव पांडेय, प्रिय रंजन पांडेय, अभिषेक ओझा, निक्कू ओझा, मयंक राज, किशन कुमारी, मनोज कुमार, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, राहुल कुमार, विकास, सोनू कुमार, कुणाल कुमार, अर्जुन कुमार, पवन कुमार, अनु कुमार, आदित्य कुमार, सक्षम कुमार, राजीव पाठक व अन्य उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here