बक्सर खबर : पूज्य जीयर स्वामी जी इन दिनों पड़ोस के सासाराम जिले में विद्यमान हैं। उनका आध्यात्मिक प्रवास वहां 3 जनवरी तक रहेगा। उनके दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालु उस तिथि तक वहां पहुंचकर कर सकते हैं। स्वामी जी के प्रिय परिकर रजनीकांत पांडेय जी ने बताया नव वर्ष पर बहुत से लोग स्वामी जी के दर्शन को पहुंचते हैं। इस लिए वहां श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रबंध किया गया है।
उनकी कथा सासाराम के कोनार गांव में चल रही है। यह गांव बक्सर-सासाराम मुख्य मार्ग पर पड़ता है। जो करहगर और सासाराम के बीच स्थित है। जिला मुख्यालय से इसकी अनुमानित दूरी लगभग 70 किलोमीटर है। बक्सर से वहां जाने वाले लोग सीधे कोचस होते वहां पहुंच सकते हैं। किसी को मार्ग बदलने की आवश्यकता नहीं।