बक्सर खबर। दक्षिण भारत की काशी कह जाने वाले शहर कांचीपुरम में इन दिनों कुंभ मेले का नजारा है। भगवान वरदराज मंदिर में 40 साल बाद उत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के मौके पर देश के विभिन्न संत महात्मा इन दिनों कांचीपुरम में प्रवास कर रहे हैं। अपने बिहार से पूज्य त्रिदंडी स्वामी जी के कृपा पात्र लक्ष्मी प्रपन्ना जियर स्वामी जी भी यहां पहुंचे हुए हैं। आज 7 जुलाई को उन्होंने वरदराज भगवान मंदिर के सामने श्री अनंत भवन का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। यह शुभ कार्य प्रतिवाद भयंकर मठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु श्रीनिवासाचार्य गादी स्वामी जी महाराज एवं उनके उत्तराधिकारी अनंताचार्य स्वामी जी महाराज की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर उद्धव स्वामी, अयोध्या नाथ स्वामी, बैकुंठ नाथ स्वामी, मुक्तिनाथ स्वामी, श्रीकांतचार्य जी महाराज, गंगा पुत्र आदि अनेक संत महात्मा उपस्थित रहे।