डुमरांव में जनशताब्दी व रघुनाथपुर में मगध एक्सप्रेस का होगा ठहराव

0
2142

– केन्द्रीय राज्य मंत्री 21 जनवरी को हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना
बक्सर खबर।  जिले में दो ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी मिल गई है। वाराणसी से पटना के बीच चलने वाली 15 12 5 जनशताब्दी एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन पर रुक करेगी। पहले यह ट्रेन मुगलसराय से सीधे बक्सर उसके बाद आर रुका करती थी। इसके अलावा 20801 मगध एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन पर ठहराव की अनुमति दी गई है।

रेलवे मंत्रालय ने इस आशय  का पत्र हाजीपुर जोन को भेज दिया है। सूचना के अनुसार 21 जनवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर इन स्टेशनों से आगे रवाना करेंगे। भाजपा नेता कतवारु सिंह इसके लिए स्थानीय सांसद को बधाई देते हुए कहा कि इससे डुमरांव एवं रघुनाथपुर के लोगों को यात्रा में बहुत सुविधा मिलेगी। इसकी मंजूरी दिलाने के लिए स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे जी को ढेर सारी बधाइयां।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here