रंगों की मस्ती में झूमे कार्यकर्ता व सामाजसेवी, पारंपरिक होली गीतों ने बांधा समां बक्सर खबर। जन सुराज पार्टी के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन के नेतृत्व में किला मैदान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी बंधनों को तोड़ते हुए विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता एक मंच पर आए और अबीर-गुलाल लगाकर, होली गीतों पर झूमकर, व स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेकर रंगों का यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह का संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य बजरंगी मिश्रा ने किया। भोजपुर के प्रसिद्ध होली व्यास मुन्ना यादव और बक्सर के रतन सिंह व्यास ने अपनी पारंपरिक होली गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वहीं, आयोजन में शामिल लोगों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा और एक-दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का त्योहार है। यह मिलन समारोह समाज में एकता और प्रेम को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण जरिया है।कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, डुमरांव राजपरिवार से शिवांग विजय, नंदकुमार तिवारी, दिनेश जायसवाल, जय राम कुशवाहा, धनजी पांडेय, मणि शंकर पांडेय, श्रीमन राय, अंशु कुमारी, कामेश्वर पांडेय, बंटी शाही, साबित रोहतास्वी, बबली दुबे, संजय सिंह, आनंद मिश्रा, अनुराग हर्षवर्धन, अरविंद पांडेय, भृगुनाथ रजक, साधना पांडेय, आशा देवी, राजारमन पांडेय, विवेक चौधरी, बृजेश पाठक, निरंजन चौहान, अजय मिश्रा, संजय यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।