– एप्रोच रोड बनने से एक साथ जुड़ जाएंगे तीन राष्ट्रीय राजमार्ग
बक्सर खबर। यूपी के बलिया और बक्सर के डुमरांव के मध्य गंगा पर बना जनेश्वर मिश्र सेतु जल्द ही तीन एनएच को जोड़ेगा। हालांकि अभी भी यह चक्की व सिमरी प्रखंड के एक बड़े हिस्से से जुड़ा है। लेकिन, वहां तक जाने वाली सड़क बेहतर नहीं है। इस वजह से लोगों को इस सेतु का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा। लेकिन, सरकार ने उस पुल से लेकर बक्सर के एनएच 84 तक मार्ग बनाने का प्रस्ताव मांगा है। जिसका निरीक्षण करने शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर सिमरी व चक्की प्रखंड के इलाके में गए।
उन्होंने बक्सर-पटना मुख्य मार्ग से लेकर जनेश्वर मिश्र पुल तक का दौरा किया। उनके साथ अधिकारियों का दल भी मौजूद था। डीएम ने अभियंता पुल निर्माण निगम एवं अंचलाधिकारी चक्की को सड़क स्थल का चयन हेतु एक सप्ताह के अंदर सर्वे कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहां-कहां पुल बनाना है स्थल का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट भी सौंपनी है। जब यह मार्ग बन जाएगा तो बलिया छपरा एनएच 31, बक्सर पटना एनएच 84 व मोहनिया-आरा एनएच 30 एक साथ जुड़ जाएंगे।
डीएम इसके अलावा बालिका आवासीय विद्यालय छात्रावास नवानगर प्रखंड के आथर पंचायत के चकोडा मौजा में भूमि का निरीक्षण करने गए। लेकिन, उसे सुरक्षा के लिहाज से उपयुक्त नहीं माना गया। इस संबंध में निर्देशित किया गया कि सिकरौल थाना के बगल में सिंचाई विभाग की जमीन का अंचलाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव समर्पित करें। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता बक्सर, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम, सीओ चक्की, बीडीओ व सीओ नावानगर उपस्थित रहे।