गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित खेल उत्सव उमंग का समापन बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय खेल उत्सव उमंग में खेले गए जैवलिन थ्रो में रेखा कुमारी, दौड़ में सोनाली भारती, कैरमबोर्ड में मनीष कुमार व सपना कुमारी ने बाजी मारी। क्रिकेट में थंडर स्टिकर्स टीम विजेता एवम् रॉयल रेंजर्स टीम उपविजेता रही। रविवार को उमंग के समापन पर डीडीसी डॉ महेंद्र पाल व एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्थान के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने बताया कि तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता उमंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस उत्सव में वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, कैरमबोर्ड और शतरंज जैसे खेलों का आयोजन किया गया साथ ही वाद-विवाद, कविता, निबंध, नाटक और क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान कॉलेज परिसर ऊर्जा और उत्साह से भर गया। छात्रों ने अपनी प्रतिभा और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। उमंग के तहत सभी विजेता प्रतिभागी जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे। खेल उत्सव उमंग की सफल संचालन के लिए जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, प्रोफेसर गौतम कुमार व प्रोफेसर गौरव परमार को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।