अब किस सम्मेलन की तैयारी में है जदयू, खुला नया कार्यलय

0
490

बक्सर खबर। जनतादल युनाइटेड इस माह में दो तरह के सम्मेलन करेगा। जिसकी तैयारी में पार्टी नेता जुट गए हैं। पार्टी नेताओं के अनुसार 18 नवम्बर को अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित होगा। 26 नवम्बर को महिला समागम। इसकी तैयारी पर पार्टी नेताओं ने रविवार को विमर्श किया। जिलाध्यक्ष विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा ने रविवार को पार्टी का नया जिला कार्यलय खोला। परिवहन मंत्री संतोष निराला ने इसका शुभारंभ किया। लगे हाथ इस माह में होने वाले दो सम्मेलनों की तैयारी पर चर्चा हुई।

सभी पार्टी पदाधिकारी और प्रखंड अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे। उन्हें कार्यक्रम को सफल बनाने के निमित सुझाव दिए गए। इस तरह आज के कार्यक्रम में एक तीर से दो निशाने लगाए गए। नया कार्यालय भी खुला और सम्मेलन की जिम्मेवारी भी पार्टी नेताओं को सौंप दी गई। युवा जदयू अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बक्सर खबर को बताया कि हम लोग एक साथ जन संपर्क में दोनों कार्यक्रमों के लिए लोगों से बात करेंगे। बैठक में दिनेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जदयू, संजय सिंह, पंकज मानसिंहका, प्रीति पटेल, बिमलेन्द्र उर्फ बबलू, आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here