जदयू नेता कमलेश सिंह हो सकते हैं बागी उम्मीदवार

0
622

बक्सर खबर। जदयू की प्रदेश पदाधिकारी रहे पुराने कार्यकर्ता कमलेश सिंह पार्टी से खफा हो गए हैं। वे डुमरांव विधानसभा से दावेदार थे। पार्टी कार्यालय में उन्होंने अपना आवेदन जमा कर रखा था। उन्हें उम्मीद थी पार्टी उन्हें पुराना कार्यकर्ता होने के कारण मौका देगी। डुमरांव के निवर्तमान विधायक ददन यादव का टिकट कटा तो उन्हें उम्मीद जगी। लेकिन, पार्टी ने किसी तीसरे को टिकट दे दिया।

इससे वे बहुत आहत हैं और निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में जब सोमवार की देर शाम उनसे फोन पर बात हुई। उन्होंने कहा मैं अपने साथियों से बात कर रहा हूं। जल्द ही इसका फैसला लिया जाएगा। वहीं सूत्रों की माने तो कमलेश सिंह डुमरांव विधानसभा से जदयू के बागी उम्मीदवार हो सकते हैं। कमलेश सिंह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के बहुत ही खास सहयोगी रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here