‌‌‌जदयू ने आयोजित किया पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन

0
381

– डुमरांव के कार्यक्रम में उठा विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
बक्सर खबर। जदयू पार्टी द्वारा शनिवार को डुमरांव के नगर भवन में अति पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें शामिल होने पहुंचे नेताओं ने कहा कि बिहार के अति पिछड़ा वर्ग के लिए नीतीश कुमार ने जो कदम उठाया है। उसकी जितनी प्रशंसा हो कम है। कार्यक्रम में शामिल प्रदेश सचिव विनोद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ही राह पर चलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग और महिलाओं अनेक शक्तियां प्रदान की है। उन्होंने गांव-गांव तक जन सुविधाओं को पहुंचाया है। उनकी मांग है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। ताकि यह प्रदेश भी देश के अन्य राज्यों की तरह प्रगति की राह पर आगे बढ़ सके।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चंद्रवंशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अध्यक्ष अशोक यादव ने की। प्रदेश प्रवक्ता अंजूम आरा, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, संगठन के प्रभारी राजकिशोर प्रसाद, सत्य प्रकाश सिंह, रविराज, हरेंद सिंह, विजय कुशवाहा, संजय, नावानगर प्रखंड के मोहन प्रसाद गुप्ता, अशोक कुमार, बलिराम कुशवाहा, लड़न अंसारी , भगवान कुशवाहा, बिरेंद्र राम, ज्योति प्रकाश, रामसुरेश, भोला पाण्डे, जगनरायन राम, हरेश कुमार अनेक नेता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here