राजपुर में जीविका के संगठन भवन का हुआ लोकार्पण

0
115

-डीएम अंशुल अग्रवाल, डीडीसी व मुखिया अनिल सिंह ने किया संयुक्त उद्घाटन
बक्सर खबर। राजपुर पंचायत में जीविका दीदियों के लिए संगठन भवन का निर्माण हो गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, डीडीसी महेन्द्र पाल व पंचायत मुखिया अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया। 16 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बने भवन का कार्य मनरेगा द्वारा कराया गया है। यह राजपुर गांव में ही पूरब तरफ तालाब के पास निर्मित हुआ है। उद्घाटन के दौरान समारोह आयोजित किया गया। जिसे संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया जीविका दीदियों के लिए सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है।

आप यहां एकत्र हो अपने कार्य योजना को मूर्त रूप प्रदान कर सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल है। जिले के सभी प्रखंडों में जीविका भवन का निर्माण किये जाने का लक्ष्य है। प्रखंड इटाढ़ी, सिमरी एवं नावानगर में जीविका भवन जीविका दीदियों को हस्तगत कर दिया गया है। डुमराँव, ब्रह्मपुर एवं चक्की में जीविका भवन कार्यरत है। केसठ, चौगाई, चौसा एवं चक्की में जीविका भवन हेतु भूमि चिन्हित किया जा रहा है। इस भवन का उपयोग कर जीविका दीदियों के द्वारा निम्न गतिविधियों के लिए संचालित किया जायेगा:-  समूह/ग्राम संगठन के बैठकों का संचालन करना, रिकार्ड/अभिलेख को सुरक्षित स्थान पर संधारित करना, स्वामित्व की भावना से विकसित करना,

-कार्यालय का उद्घाटन करते डीएम अंशुल अग्रवाल व मुखिया अनिल सिंह

आर्थिक एवं गरीबी उन्मूलन हेतु बैठक कर कार्य योजना इत्यादि तैयार करना, सामूहिक एकता को मजबूत करना एवं आर्थिक कल्याण के लिए काम करना है। ग्राम संगठन भवन में आठ ग्राम संगठन माह में अपने बैठकों की तिथि निर्धारण कर बैठक कर सकेंगी। ग्राम संगठन भवन से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप 1160 समूह की दीदियां लाभान्वित होगी। पंचायत मुखिया अनिल सिंह ने जिलाधिकारी के समक्ष यह मांग रखी कि हमारे यहां सभी संसाधन उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन राजपुर को आदर्श पंचायत के रुप में विकसित करे। इस मौके पर सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, पंचायत पदाधिकारी ममता कुमारी व अन्य मातहत पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here