-एक दिसम्बर से सिमरी के गायघाट में चलेगी उनकी भागवत कथा
बक्सर खबर। पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज ने मंगलवार को विभिन्न धार्मिक स्थलों समेत चिलहरी गांव का भ्रमण किया। वहां के भक्तों के आग्रह पर वे कुछ घंटो के लिए वहां गए थे। गांव में स्थित एक प्राचीन ब्रह्म स्थान के पास का दौरा उन्होंने किया। चिलहरी गांव निवासी कतवारू सिंह पूर्व जिला पार्षद व अन्य ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।
स्वामी जी पुन: वहां से वापस चरित्रवन स्थित अपने गुरुदेव के समाधि स्थल चले आए। जहां उनका प्रवास पिछले पांच दिनों से है। सूचना के अनुसार एक दिसम्बर को पूज्य स्वामी जी सिमरी प्रखंड के गायघाट चले जाएंगे। जहां पांच दिसम्बर तक भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन है। इस गांव के रहने वाले उनके शिष्य विनोद राय व अन्य ग्रामीणों ने कथा की तैयारी की है।