‌‌‌ जिंदल पैंथर सीमेंट की लगी रेक, तीस रुपये की छूट

0
645

-गंगा सागर बिल्डिंग मटेरियल द्वारा दी गई जानकारी
बक्सर खबर। बक्सर में जिंदल पैंथर सीमेंट की रेक आई है। आज बुधवार की सुबह से उसका उठाव भी शुरू हो गया है। इस खेप के आने से विक्रेताओं को बड़ी सहूलियत मिली है। साथ ही उपभोक्ताओं को भी छूट मिलेगी। क्योंकि बड़ी खेप आने से माल ढुलाई का खर्च कम हो गया है। इस वजह से इसके अधिकृत विक्रेता 30 रुपये प्रति बोरी की रियायत ग्राहकों को दे सकते हैं। साथ ही ताजा सिमेंट भी लोगों को मिलेगा।

क्योंकि फैक्ट्री से यह माल सीधे बक्सर आया है। यह रेक बक्सर के अलावा, छपरा और आरा में भी लगी है। हालांकि यह सीधी छूट उन डीलरों, थोक ग्राहकों के लिए है। जो सीधे रैक से सीमेंट थोक में ले जाएंगे। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए गंगा सागर बिल्डींग मटेरियल गोलंबर के संचालक से 9430220793 पर संपर्क कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here