पत्रकार को पितृ शोक, संघ ने जताई संवेदना

0
272
-पटना में उपचार के दौरान रामायण पांडेय का निधन
बक्सर खबर। केसठ.प्रखंड के रामपुर गांव निवासी पत्रकार अमित कुमार पांडेय के पिता रामायण पांडेय का शुक्रवार को निधन हो गया। उनकी लगभग 74 वर्ष थी। पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उपचार के लिए उन्हें पटना के आईजीएमएस अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम दर्शन के लिए समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं उनके शुभ चिंतकों की भीड़ जुट गई।
शोक संवेदना व्यक्त करने वाले राजद नेता पप्पू यादव, मुखिया अरविंद कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती, कमलेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, मंजु देवी, नरेंद्र प्रताप पांडेय, सोनू सिंह, अशोक सिंह, संजय उपाध्याय, बादल कुमार, गिरीश द्विवेदी, त्रिलोकी चौबे, वरुण सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे। वहीं बक्सर पत्रकार संघ के सदस्यों ने भी दिवंगत पांडेय जी के लिए परमात्मा से प्रार्थना की और दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
रामायण पांडेय की फाइल फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here