बक्सर खबर। जिले के प्रखर पत्रकार विवेक कुमार सिन्हा की स्मृति में रविवार को बी बी हाई स्कूल में प्रतियोगी आयोजित की गई। विवेक की स्मृति में स्थापित विवेक कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान द्वारा संचालित लिखित परीक्षा में रेलवे बैंक और एस एस सी की तैयारी करने वाले तीन सौ प्रतिभागी सम्मिलित हुए। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 15 अप्रैल को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त तिथि को कोइरपुरवा स्थित सिटी पैलेस में स्मृति दिवस सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि विवेक कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान के द्वारा समाज में रचनात्मक कार्य आयोजित किये जाते हैं। अप्रैल माह में प्रति वर्ष स्मृति कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
इस कड़ी में संस्थान द्वारा प्रतिभावान छात्रों के लिए स्वयं शिक्षण समूह चलाया जाता है। जिसमें बच्चे समूह बनाकर पढ़ाई कर तैयारी करते हैं। बिना किसी कोचिंग की सहायता से सफलता प्राप्त करते हैं। चार सालों में इस समूह से तीस बच्चे देश के विभिन्न बैंकों और अन्य संस्थानों में सरकारी नौकरियों में अपनी सेवा दे रहे है। यह बक्सर के लिए उपलब्धि है। रविवार को हुई परीक्षा के संचालन में विनय कुमार सिन्हा, विमल कुमार सिंह, दीपशिखा,धीरज पांडेय, धीरज ठाकुर, रविशंकर, विवेक, धर्मेंद्र पाण्डेय, सोमवीर, आशुतोष, अनु,अमन, ममता, आशीष, सतेन्द्र, धर्मेंद्र, स्मिता, विवेकानंद, अर्चना, राहुल, दिव्यांशु, दीपक, आशिष, रामप्रवेश, पल्लवी, पूजा, अजित, स्वाति, अनीता, पवन, अंशु, अर्चना, विक्की समेत अन्य लोग उपस्थित थे।